63 फिजियो थैरेपिस्ट फिजियो आइकॉन अवार्ड से सम्मानित

 

जयपुर। सेहत साथी फाउंडेशन की ओर से 20 सितम्बर को होटल अमर पैलेस में नेशनल फिजियो आइकॉन अवार्ड सीजन-5 का आयोजन किया गया। इवेंट के आयोजक डॉ. अविनाश सैनी ने समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जुली का बुके देकर अभिनंदन किया। राजस्थान सहित देशभर से आए 63 फिजियोथैरेपिस्ट को फिजियो आइकॉन अवार्ड-2025 देकर सम्मानित किया गया।
इवेंट के आयोजक डॉ. अविनाश सैनी ने बताया कि 40 शहरों के 63 फिजियोथेरेपिस्ट को 4 श्रेणियों में सम्मान प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि टीकाराम जूली ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरुआत की। डॉ. ध्रुव तनेजा, राज, फुटबाल एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह शेखावत, डॉ. विकास व गेस्ट ऑफ ऑनर संपादक नवल किशोर शर्मा, तिलक ग्रुप के डायरेक्टर राम टेलर और अन्य अतिथियों का बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सिंगर्स ने बॉलीवुड गीतों की शानदार प्रस्तुतियां से माहौल को खुशनुमा बना दिया। इवेंट का पावर्ड बाय तिलक बिल्डर्स, केयर हेल्थ इंश्योरेंस यूईएम यूनीवर्सिटी, प्री. एल्फा ट्रेडिंग कंपनी आदि सपोंटिंग पार्टनर और मीडिया पार्टनर राज मीडिया समाचार पत्र रहा।