Diwali Milan Samaroh 2024


तिलक बिल्डर्स एंड सालो प्रोडक्शन की ओर से वैशाली चित्रकूट स्थित ऑफिस में दीवाली गेट-टुगेदर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर तिलक बिल्डर्स एवं सालो प्रोडक्शन के सीईओ राम टेलर, मार्केटिंग हैड हेमंत जोशी व टीम की ओर से प्रोजेक्ट व कंपनी से जुड़े लोगों को मिठाई व उपहार देकर सम्मानित किया गया। गेट-टुगेदर के अवसर पर सम्पादक नवल किशोर शर्मा, मिस इंडिया ग्लेम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक, डॉ. अविनाश सैनी, फैशन व कार्पोरेट मैग्जीन से हरीश सहलयानी, सिंगर भावना शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर डांडिया महारास की विनर्स पवनदीप जांगिड़ को भी मिठाई व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि डांडिया रास में भाग लेने वाली पवनदीप को तिलक बिल्डर्स की स्कीम अयोध्या नगर में लॉटरी के तहत 100 गज का प्लाट उपहार स्वरूप दिया गया था।