Related Media Posts
Tilak Builders is making headlines explore our latest media coverage for insights into our projects and achievements!
दस वर्षीय पवनदीप जांगिड़ की खुशियों का ठिकाना ना रहा, जब उसे अनायास ही पता चला कि एसकेजे ज्वैलर्स डांडिया महारास में भाग लेने भर से वह सौ गज के प्लॉट की मालकिन बन गई है। उल्लेखनीय है कि इस बार डांडिया महारास 2024 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए तिलक बिल्डर्स एंड सालों प्रोडक्शन की ओर से 100 गज का प्लॉट उपहार स्वरूप दिया गया था, जिसके लकी ड्रॉ में नन्ही सी बच्ची
पवनदीप जांगिड़ का नाम विजेता के रूप में सामने आया। सोमवार को विजेता पवनदीप एवं उसके माता-पिता को तिलक बिल्डर्स एंड सालो प्रोडक्शन के ऑफिस में इन्वाइट कर सालो ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन राम टेलर, मार्केटिंग हैड हेमन्त एवं डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक ने ससम्मान अयोध्या नगर में 100 गज के प्लॉट का आवंटन कर पट्टा उपहार स्वरूप भेंट किया। डांडिया महारास के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि इसके अलावा भी डांडिया प्रतिभागियों को प्रतिदिन
ढेरों पुरस्कार वितरित किए गए, जिनमें एसकेजे ज्वैलर्स, वीवो स्मार्टफोन, पुजारा टेलीकॉम की ओर से ढेरों गिफ्टस, मंदाकिनी साड़ीज की ओर से सैकड़ों डिजाइनर आउटफटिस, रामाज्, कुर्तीज् की ओर से शानदार सलवार सूट, ऑजोर स्पा की ओर से कॉम्प्लिमेंट कूपन एवं फेमस फैशन डिजाइनर पूजा राणावत, सिटी वाइव्स, नारायणा हॉस्पिटल, खाओ सा, नटराज एवं अन्य सभी सहयोगियों की ओर से प्रतिदिन नौ कन्याओं को पूजन कर आकर्षक उपहार भेंट किए गए।
Tilak Builders is making headlines explore our latest media coverage for insights into our projects and achievements!